Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi – दोस्तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास और फायदेमंद साबित होने वाला है। क्योंकि दोस्तो आज में आपके साथ पैसे पर लिखी गई सबसे पॉपुलर और शानदार किताब Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi में शेयर करने वाला हू।
Table of Contents
About the Book | किताब के बारे में
Name of the Book (किताब का नाम) | Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) – What The Rich Teach Their Kids About Money, That The Poor And Middle Class Do Not! |
Name of the Author (लेखक का नाम) | Robert T. Kiyosaki (रोबर्ट टी. कियोसाकी) |
Size of the Book | 241 Pages |
Buy this Book | Amazon |
Audio Book | Audible |
Who it is for? – यह किताब किसके लिए है
यह उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जो आर्थिक रूप से साक्षर बनना चाहते हैं और पैसे कमाने से संबंधित gaps को fill करना चाहते हैं, जिसे हमारी शिक्षा प्रणाली नहीं कर सकती।
Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi – Overview
दोस्तों, दुनिया में किसी भी इंसान को आर्थिक आजादी हासिल करने के लिए उसके आर्थिक शिक्षा का मजबूत होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है| विशेषज्ञों की अगर मानें, तो आर्थिक शिक्षा को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, किताबों को पढ़ना| यही वजह है कि दुनिया में बहुत सी किताबें, इस विषय के ऊपर लिखी जाती हैं|
अमेरिकन लेखक रोबर्ट कियोसाकी के द्वारा लिखी गई किताब Rich Dad Poor Dad भी दुनिया के उन्हीं किताबों में से एक है, जिसे बहुत से लोग जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने और कामयाबी हासिल करने के लिए पढ़ते हैं| तभी तो आर्थिक शिक्षा के मामले में इसको दुनिया के सबसे प्रसिद्ध किताबों में शुमार किया जाता है| और आज की हमारी इस आर्टिकल में हम आपको इसी किताब की ही समरी बताने वाले हैं|
दोस्तों Rich Dad Poor Dad किताब की कहानी लेखक Robert Kiyosaki की अपने खुद के जीवन की कहानी पर आधारित है| इस किताब में वो अपने दो पिता के बारे में लिखते हैं, जिनमें एक उनके असली पिता हैं, जिनको उन्होंने Poor Dad का नाम दिया है और दूसरे उनके मुंह बोले पिता हैं, जोकि दरअसल उनके एक दोस्त पिता हैं और उनको उन्होंने किताब में Rich Dad का नाम दिया है|
दरअसल उनके असली पिता बहुत ही ज़्यादा पढ़े-लिखे और मेहनती इंसान हैं, जो कि पेशे से एक शिक्षक होने के साथ ही आर्थिक रूप से काफी कमज़ोर हैं| इसीलिए रोबर्ट किताब में उन्हें Poor Dad कह कर बुलाते हैं| वहीं दूसरी तरफ उनके मुँह बोले पिता सिर्फ आठवीं क्लास तक पढ़े हैं, लेकिन आर्थिक शिक्षा मजबूत होने की वजह से वो अपने शहर के सबसे बड़े और सबसे अमीर बिजनेस मैन में शुमार किए जाते हैं| इसीलिए रोबर्ट किताब में उन्हें Rich Dad कह कर बुलाते हैं|
इस पूरी कहानी में रोबर्ट के Rich Dad उन्हें उनकी ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ाव पर तीस साल तक छह ऐसी अहम शिक्षाएं देते हैं, जो कि जीवन में कामयाबी हासिल करने, अमीर बनने और हमेशा अमीर बने रहने के लिए बहुत ही ज़रूरी है| रोबर्ट के Rich Dad के द्वारा बताया गया छह सबक दुनिया के किसी भी इंसान को अमीर और कामयाब बना सकते हैं, फिर चाहे वो इंसान कितना ही कम पढ़ा-लिखा क्यों ना हो|
Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi – Lessons
तो चलिए अब हम आपको रोबर्ट द्वारा किताब में लिखे गए उन्हीं छह महत्वपूर्ण सबक के बारे में बताते हैं|
Lesson 1: अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते
दोस्तों रोबर्ट कियोसाकी के Rich Dad बताते हैं कि दुनिया के ज़्यादातर लोग कई दशकों से एक विशेष तरह के घेरे में फ़ंसे हुए हैं और वे इस घेरे को Rat Race कहकर बुलाते हैं|
दरअसल दुनिया के ज़्यादातर लोगों की ज़िंदगी का मकसद सिर्फ अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करना, अच्छी नौकरी ढूंढना, शादी करना और फिर ज़िंदगी भर अपनी वेतन से घर व कार जैसी चीज़ों के ऋण भरते रहना बन गया है| लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि इस तरह के जिंदगी में वे मेहनत तो सबसे ज़्यादा करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत का फ़ायदा किसी और को ही होता है|
असल में बहुत से लोग इस Rat Race का हिस्सा बनकर नाखुश भी होते हैं, लेकिन फिर भी अपने मन के डर, लालच और ज़िम्मेदारियों की वजह से वे मजबूरी में इसका हिस्सा बने रहते हैं|
Rich Dad कहते हैं कि इंसान को सबसे पहले तो अपने डर को खत्म करके इस Rat Race से बाहर निकलना चाहिए और फिर कुछ ऐसा करना चाहिए जिसमें आप पैसे के लिए काम ना करें बल्कि पैसा आपके लिए काम करे|
वह पुरानी कहावत है ना कि पैसा ही पैसे को खींचता है| ठीक उसी तरह आपको भी अपने जीवन में कुछ ऐसा करने की ज़रूरत है जिसमें कि आपका पैसा ही आपको कमा कर दे|
Lesson 2: पैसे बनाने से ज्यादा जरूरी है पैसे रख पाना
दोस्तों दुनिया में आपको ऐसे बहुत से खिलाड़ी और सेलिब्रिटीज देखने को मिल जाएंगे,जो कि एक समय तो काफी अमीर हुआ करते थे, लेकिन आज उनके पास कुछ भी नहीं हैं|
असल में लोग इस तरह अमीर से गरीब इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उनमें आर्थिक शिक्षा की कमी होती हैं| यानी उनके अंदर पैसे को बनाए रखने और उसे बढ़ाने का हुनर नहीं होता|
Rich dad इस आर्थिक निरक्षरता का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि पूरी दुनिया में घर एक assets माना जाता है जबकि उनके अनुसार घर कोई assets नहीं, बल्कि एक liability होता है, क्योंकि assets तो वो होता है जो आपके पैसे को समय के साथ-साथ और भी ज़्यादा बढ़ा दे|
जबकि घर के मामले में आपको कई सालों तक उसकी EMI और loan चुकानी पड़ती है जिसके चलते आपकी जेब में पैसा आता नहीं, बल्कि सिर्फ जाता है|यानी Rich Dad सिर्फ उन चीज़ों को assets मानते हैं जो कि आपको घर बैठे पैसा कमा कर देती है|
वे कहते हैं कि अमीर बनने के लिए सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं होता, बल्कि पैसे को कमा कर उसको maintain और grow कैसे किया जाए? यह सीखना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है|
Lesson 3: अपनी नौकरी के साथ-साथ अपने व्यवसाय में उतरें
दोस्तों दुनिया में जब किसी इंसान को उसकी पसंदीदा जॉब मिलती है तो वो पूरी ज़िंदगी उसी को करने का मन बना लेता है और फिर बिना कुछ सोचे समझे अपनी पूरी जिंदगी उसी जॉब को करने में बिता देता है|
Rich Dad कहते हैं कि दुनिया का कोई भी इंसान अगर चाहे तो अपनी जॉब के साथ ही कोई दूसरा काम कर सकता है और बिना अपनी जॉब को छोड़े वह एक नए business empire का king बन सकता है|
अब इस बात को समझने के लिए हम दुनिया के सबसे बड़ी fast food chain, Mc Donalds के founder Ray Kroc का example ले लेते हैं| अगर हम लोगों में से किसी से भी यह सवाल पुछा जाए कि एक Ray Kroc किस business से पैसा कमाते हैं? तो फिर हम लोगों में से सभी लोगों का यह जवाब होगा कि fastfood business से, लेकिन असल में दोस्तों Ray Kroc का मुख्य business fast food नहीं बल्कि real estate है|
क्योंकि Mc Donalds , business को बड़ा करते-करते आज पूरी दुनिया के अंदर सबसे बड़े real estate के मालिक बन चुके हैं|यानी कि fast business करते-करते ही उन्होंने real estate का एक empire खड़ा कर दिया है जो कि आज उन्हें सच में अमीर बनाता है|
इसी तरह से एक आम आदमी भी अपनी जॉब को करने के साथ ही कुछ ऐसे assets और आय का स्रोत बना सकता है जो कि उसको पैसे कमा कर दे|
दोस्तों इसके लिए लेखक के द्वारा कुछ उदाहरण भी दिए गए हैं जिनमें की व्यवसाय शुरू करना, शेयर बाजार में निवेश करना, real estate में पैसा लगाना और मुनाफा देने वाले properties को खरीदना शामिल है|
इनमें से कोई भी एक तरीका अपना कर आप अपने लिए एक नई आय का स्रोत बना सकते हैं| यहां तक के Rich Dad तो हर एक व्यक्ति को ऐसा करने की सलाह देते हैं, क्योंकि ऐसा करने पर ही इंसान सच में अमीर बन सकता है|
Lesson 4: टैक्स केवल मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए हैं
दोस्तों इस lesson में Rich Dad टैक्स के इतिहास बताते हुए यह कहते हैं कि टैक्स असल में अमीर और गरीब के बीच मौजूद फर्क को खत्म करने के लिए बनाया गया एक प्रणाली था| यानी शुरुआत में सिर्फ अमीर लोगों पर ही टैक्स लगता था और फिर टैक्स के उन पैसों को गरीबों की सुविधाओं में खर्च किया जाता था|
लेकिन समय के साथ धीरे धीरे मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग पर भी टैक्स लगना शुरू हो गया और आज की अगर बात करें तो यह मामला पूरी तरह से उल्टा हो चुका है| क्योंकि आज अमीर लोग अपने दिमाग और चालाकी का इस्तेमाल करके खुद को टैक्स देने से बचा लेते हैं और सरकार के खाते में जो सबसे ज़्यादा टैक्स जमा होता है वो मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के द्वारा ही जमा किया जाता है|
बड़े बड़े अमीर बिजनेस मैन और उद्योगपति पहले पैसा कमाते हैं, फिर अपनी सभी जरूरतों व ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए वह उस पैसे को खर्च करते हैं और last में अगर कुछ बचता है तो उस पैसे से टैक्स भरते हैं|
जबकि वहीं मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोग पैसा कमाने के साथ ही टैक्स भी भरते हैं और फिर अंत में जो कुछ बचता है उसको वह अपने ऊपर खर्च करते हैं|
Lesson 5: अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं
दोस्तों Jeff Bezos, Bill Gates, Mark Zuckerberg, Elon Musk और भारत की अगर बात करें तो धीरुभाई अम्बानी, शिव नादर और अजीम प्रेमजी ये कुछ ऐसे नाम हैं जो कि दुनिया के अंदर एक ऐसा व्यवसाय या फिर कहें कि ऐसा विचार लेकर आए जिसके बारे में इनसे पहले किसी ने भी नहीं सोचा था और अपने उसी क्रांतिकारी विचार से इन लोगों ने पैसे का आविष्कार किया|
इससे पहले कि मार्केट में मौजूद किसी भी अवसर को कोई और व्यक्ति ढूंढ पाता इन लोगों ने उस अवसर को खोजा और उस पर तुरंत ही कार्य किया| इसीलिए कहा जाता है कि इन लोगों ने पैसा कमाया नहीं बल्कि उसका आविष्कार किया क्योंकि यह दुनिया में उन चीज़ों को लेकर आए जो कि यहां पहले से मौजूद नहीं थी|
इसी तरह आपको भी सिर्फ पैसा कमाने के बारे में नहीं बल्कि पैसे को आविष्कार करने के बारे में भी सोचना चाहिए|
Lesson 6: अमीर हर समय सीखते हैं और जानते हैं कि अपने विचार को कैसे उपयोग में लाना है
दोस्तों अमेरिका में ना जाने कितने ऐसे लोग मौजूद हैं? जो कि Mc Donald के ही price में उससे कहीं ज़्यादा बेहतर बर्गर बनाकर बेचते हैं| लेकिन अपने किसी प्रोडक्ट या आईडिया को बड़े स्तर पर किस तरह से बेचा जाता है? इसकी समझ हर एक इंसान को नहीं होती| तभी तो वो Mc Donald से अच्छा बर्गर बनाने के बावजूद भी उसको सिर्फ सीमित क्षेत्र या फिर सीमित मात्रा में ही बेच पाते हैं|
जबकि Mc Donald पूरी दुनिया के अंदर बिना किसी सीमा के अपने बर्गर बेचता है| असल में अंतिम लेसन के जरिए लेखक हमें यह समझाते हैं कि अमीर इंसान कभी भी नई चीज़ों और नए इस skills को सीखना बंद नहीं करता और इसी आदत की वजह से ही उसको हमेशा यह पता होता है कि अपने प्रोडक्ट या अपने आईडिया को दुनिया में बड़े स्तर पर किस तरह से बेचा जाता है|
Conclusion of Rich dad Poor Dad Book Summary in Hindi
एक अमीर व्यक्ति और एक गरीब व्यक्ति के बीच प्राथमिक अंतर यह है कि वे अपने डर को कैसे manage करते हैं।
रॉबर्ट कियोसाकी उस डर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो कुछ लोगों को दंत चिकित्सक के पास जाने या ओझा को देखते समय होता है। पुस्तक में, “डर” पैसे खोने के डर के बारे में है और उस डर को कैसे संभालना है।
Rich Dad Poor Dad Book Review
About Robert Kiyosaki | रॉबर्ट कियोसाकी के बारे में
रॉबर्ट कियोसाकी रिच डैड पुअर डैड के लेखक हैं जिसे #1 पर्सनल फाइनेंस पुस्तक के रूप में माना जाता है| रॉबर्ट कियोसाकी ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को पैसे के बारे में सोचने के तरीके को चुनौती दी और बदल दिया है। वह एक उद्यमी, शिक्षक और निवेशक हैं जो मानते हैं कि दुनिया को अधिक उद्यमियों की जरूरत है जो रोजगार पैदा करेंगे।
Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi Pdf Free Download
दोस्तों, अगर आप Rich Dad Poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) किताब का पीडीएफ फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
Rich Dad Poor Dad Hindi Pdf Free Download
तो दोस्तों, आपको आज का यह “Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi” कैसा लगा और आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं| (Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi) को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर जरूर करें|
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद
Wish You All The Best