|| State Bank of India me Account Kaise Khole, sbi bank me khata kaise khole online, khata kaise kholte hain, स्टेट बैंक (sbi) में खाता कैसे खोलें, मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें, योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ||
दोस्तों, इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेट बैंक (SBI) में खाता कैसे खोलें की पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ| लेकिन उससे पहले मैं आपको State Bank of India में online account के बारे में थोड़ा सा extra information दे देता हूं|
दोस्तों State Bank of India का जो online account है, वह पूरी तरीके से एक saving account है| इस Account में अगर आप पैसे maintain करके नहीं भी रखते हैं, फिर भी bank द्वारा कोई charges नहीं काटे जाते| कुल मिलाकर यह बात यह है कि यह zero balance account की तरह काम करता है| इसके अलावा इस account को open करते ही आपका account number, Ifsc आपको हाथों हाथ मिल जाता है| साथ ही आप Mobile Banking और Internet Banking को तुरंत के तुरंत activate कर सकते हैं|
खाता खोलने के बाद पैसे वगैरह को भी तुरंत transfer कर सकते हैं| खोलने के चौदह दिनों के अंदर आपका ATM Card और Check Book free of cost आपके घर के address पर भेज दिया जाता है| सबसे अच्छी बात जो इस Account को पूरी तरीके से digital बनाता है, वह है इस Account की KYC की Video facility| आपको अपने account का complete kyc करवाने के लिए कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है| आप घर बैठे Video KYC के माध्यम से अपने Account का complete KYC करा सकते हैं|
तो चलिए State Bank of India me Account Kaise Khole की पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं|
Table of Contents
State Bank of India me online zero balance account kaise khole
दोस्तों, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के दो विधि हैं — ऑनलाइन विधि और ऑफलाइन विधि| ऑनलाइन विधि में आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आपका सारा काम घर बैठे ही पूरा हो जाता है| ऑफलाइन विधि में आपको बैंक जाना पड़ता है| तो चलिए दोनों विधियों को विस्तार से देखते हैं|
मोबाइल से एसबीआई बैंक खाता कैसे खोलें | YONO SBI me Account Kaise Banaye
मोबाइल से एसबीआई बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास मोबाइल होना अनिवार्य है और साथ ही Internet Connection भी होना चाहिए| तो चलिए दोस्तों, मोबाइल से एसबीआई बैंक खाता कैसे खोलें? इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप देखते हैं|
1. YONO SBI App अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें
State Bank of India (SBI) में Online Bank Account Open करने के लिए आपको सबसे पहले google play store पर चले जाना है और यहां पर आपको search करना है, YONO SBI| दोस्तों यहां पर आपके सामने जो सबसे पहला वाला application आएगा YONO SBI के नाम से इसी वाले Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है|
2. Application को open करें और सारे permission को allow करें
अब आप अब Application को ओपन करेंगे| Open करने के बाद आपसे permission मांगा जाएगा, तो आप सभी permission को allow कर देंगे|
3. New to SBI को सेलेक्ट करें
दोस्तों अब आपके सामने option आ जाएंगे, पहला Existing Sbi Customer और दूसरा New to Sbi| यहां पर आपको New to sbi वाले option को select करना होगा|उसके बाद आपको Open Saving Account वाले button पर click करना होगा|
4. Without Branch Visit वाले option को सेलेक्ट करें
अब आपको दो option देखने को मिल जाएंगे, Without Branch Visit और दूसरा With Branch Visit| अगर आप branch में जाके अपना account open करना चाहते हैं तो यहां पर आप दूसरे option को select करेंगे वरना आपको online account खोलने के लिए पहले option, Without Branch Visit को select करना होगा| Select करने के बाद, यहां पर आपको Instaplus Saving Account पर click करना होगा|
5. Start New Application वाले ऑप्शन को क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने Start New Application का button आ रहा होगा| इस पर आपको click कर देना है| इस पर click करने के बाद आपके सामने KYC से related कुछ details आ जाएंगे, तो यहां पर आपको next वाले button पर click करना होगा|
6. Mobile Number और Email Id भरकर सबमिट करें
अब यहां पर आपको अपना Mobile Number और Email Id भरना होगा| Mobile Number और Email Id आपके bank के खाते से link हो जाएगा| Email Id यहां पर optional है, आप चाहे तो छोड़ भी सकते हैं| Mobile Number और Email Id भरने के बाद नीचे आपको submit BUTTON दिख जाएगा, आप submit button पर click करेंगे|
7. OTP को भरें
दोस्तों सबsubmit button पर click करते ही यहां पर आपके सामने एक pop-up आएगा, जहां पर आपको बताया जाएगा आपके mobile number और email id दोनों पर ही एक-एक OTP send किया गया है| आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जो भी ओटीपी आया है उसे आप डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे|
8. Password सेट करें
दोस्तों submit button पर click करते ही अब यहां पर आपको अपने Application का password set करना होगा| दोस्तों basically अगर किसी भी कारण से आपका application बीच में ही cut हो जाता है या फिर कोई error आ जाता है, यहां पर इस password का इस्तेमाल करके और आपने जो भी email id भरा है उस email id या फिर mobile number का इस्तेमाल करके आप दुबारा से अपने Application को वहीं से start कर सकते हैं|
Password को भरने के बाद आपको एक security question सेलेक्ट करना है और उसका answer दे देना है और नीचे next बटन को क्लिक कर देना है| Next पर click करते ही आपके सामने एक pop-up आएगा, आपको ok करना है| यहां पर आपके सामने एक page आएगा, जहां पर आपको terms and condition दिखाया जाएगा| यहां पर आपको नीचे box पर tick करना होगा और next वाले button पर click करना है|
9. Aadhar Number भरें
Click करने के बाद आप पहले step में पहुंच जाएंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपने Aadhar Card का Number भरेंगे और नीचे get otp वाले button पर click करेंगे| दोस्तों get otp वाले button पर click करते ही आपके सामने एक pop-up आएगा| इस पर आपको OK करना है|
अब यहां पर आपके Aadhar Card से जो भी Mobile Number link है, उस Mobile Number पर UAI के द्वारा आधार KYC करवाने के लिए एक OTP भेजा जाएगा| उस OTP को यहां पर भरना होगा| दोस्तों जैसे ही आपका OTP verify हो जाएगा, आपका कुछ personal details automatic Aadhar card से detect कर लिए जाएंगे| इन सभी details को आपको एक बार मिला लेना है और इसके बाद नीचे आपको next button पर click कर देना है|
10. अपना complete address भरें
यहां पर आप अपना complete address भरेंगे और next button पर click कर देंगे|
11. Pan Number भरें
आप complete pan card का number भरेंगे और उसके बाद आपको नीचे next button पर click करना होगा| दोस्तों यहां पर आपके Aadhar Card से आपका photo automatic detect कर लिया जाएगा| आपको एक बार photo confirm करना है और नीचे next वाले button पर click कर देना है|
12. अपना Additional Details भरें
यहां पर आपको कुछ Additional details बताने होंगे, जैसे कि Education Qualification(शैक्षणिक योग्यता), Marital Status(वैवाहिक स्थिति), Place of Birth(जन्म स्थान), Father’s Name(पिता का नाम), Mother’s Name(माता का नाम), Occupation(व्यवसाय), Annual Income(वार्षिक आय), Religion(धर्म), Category(जाती) आदि|
13. Nominee Details को भरें
इसके बाद आपको Nominee details भरकर next button पर click कर देना है|
14. अपना Branch Select करें
अब आपके सामने final यानी last step खुलकर आ जाएगा| यहां पर आपको branch select करने के लिए बोला जाएगा| आप अपने मन के हिसाब से जो चाहे branch select कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने area का नाम डालना होगा| यहां पर जो भी Branches Available होंगे, सभी branches का list यहां पर खुल करके जाएगा| आप जो भी branch में खाता खोलना चाहते हैं, उसे select करें और Next के बटन को click करें|
कुछ terms and condition दिखाए जाते हैं, आपको यहां पर accept करना होगा और next वाले button पर click करना होगा| Click करने के बाद Final OTP आपके Mobile Number पर भेजा जाएगा| उसे भरने के बाद आपको next वाले button पर click करना होगा| आपका OTP verification हो जाएगा और आपके सामने एक interface खुल करके आ जाएगा| यहां पर आपको Account का एक book number देखने को मिल जाएगा| यहां पर एक TOKEN Number Generate हो चुका है| इसके बाद आपको next वाले button पर click कर देना है|
15. Video KYC करें
अब आपको Video KYC करना होगा| इसे करने के लिए आपको Start या फिर Schedule a Videocall पर click करना होगा click करते ही आप directly इनके Video KYC के page पर आ जाएंगे| Video KYC हो जाने के बाद आपको पूरा अकाउंट डिटेल दे दिया जाता है|
State Bank of India me Account Kaise Khole Video
यह भी पढ़ें: SBI का CIF Number कैसे पता करें?(2 मिनटों में) | How to Find CIF Number in SBI in Hindi
State Bank of India me Account Kaise Khole Offline
अगर आप स्टेट बैंक में ऑफलाइन खाता खोलना चाहते है, तो इसकी जानकारी आपको विस्तार दी गई है।
- जिस बैंक में आपको खाता खोलना है, उस बैंक में आपको जाना होगा।
- बैंक में आपको एक फॉर्म मिलेगा। यह फॉर्म आपको बिल्कुल फ्री मिलेगा। इस फॉर्म को आप भरे।
- आपको फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म दिन आदि भरना है।
- अब आख़िरी में अपना signature करे।
- अब इस फॉर्म के साथ अपने documents को लगाये और बैंक में जमा करे। इसके बाद 2 से 3 दिन में आपका खाता खुल जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए | Sbi me Account Kholne ke liye Documents
एसबीआई में अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए|
- तीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई-डी कार्ड, बिजली का बिल
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, वोटर आई-डी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
यह भी पढ़ें: एसबीआई मिनी स्टेटमेंट
FAQ – State Bank of India me Account Kaise Khole
Sbi full form in hindi?
SBI का फुल फॉर्म होता है State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक)|
YONO SBI क्या है?
YONO App देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा Launch किया हुआ App है। इसका फुल फॉर्म You Only Need One है। Yono App से यूजर SBI पर अपना Digital Account Open करके बैंक से related सभी Transection और दूसरी अन्य Services जैसे- Online Shopping, Taxi Booking, Medical Bill Payment आदि ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकता है।
Sbi Opening Time Today | Sbi Today Open Time
Sbi Opening Time – 9.00 am
Sbi Bank Closing Time
Sbi Closing Time – 3.30 pm